22 फर 2015 मेलबर्न शिखर धवन की जीवन की सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी तथा बल्ले व गेन्द में श्रेष्ठ भारत ने, आज विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका पर पहली जीत अर्जित करते हुए, उसे 130 रन से हराया, जो क्रिकेट के इस महासमर में उसकी सबसे बड़ी हार है। धवन के 146 गेंद में 137 रन और अजिंक्य रहाणे के 60 गेंद में 79 रन द्वारा, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 307 रन बनाये थे। किन्तु दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 40–2 ओवर में 177 रन पर आउट हो गई। विश्व कप में किसी भी बल्लेबाज का दक्षिण अफ्रीका के विरद्ध यह सर्वोच्च स्कोर है। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अब तक खेले गए चार स्पर्धाओं में भारत की यह पहली जीत है। भारत के लिये स्पिनर आर अश्विन ने 10 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिये, जबकि मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को दो-दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के लिये फाफ डु प्लेसिस (55) को छोड़कर कोई बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विश्वकप में अपना सर्वोच्च स्कोर 296 रन 2011 में उसने नागपुर में बनाया। डैथ ओवरों में हालांकि भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और आखिरी 39 गेंद में भारत ने 46 रन बनाकर पांच विकेट गंवाये। धवन ने अपना सातवां वनडे शतक जड़ते हुए 16 चौके और दो छक्के लगाये। "अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है |
इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||"- तिलक




