Desh Bhaktike Geet

what's App no 9971065525 DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं CD-Live YDMS चुनावदर्पण https://www.youtube.com/channel/UCjS_ujNAXXQXD4JZXYB-d8Q/channels?disable_polymer=true Old
घड़ा कैसा बने?-इसकी एक प्रक्रिया है। कुम्हार मिटटी घोलता, घोटता, घढता व सुखा कर पकाता है। शिशु, युवा, बाल, किशोर व तरुण को संस्कार की प्रक्रिया युवा होते होते पक जाती है। राष्ट्र के आधारस्तम्भ, सधे हाथों, उचित सांचे में ढलने से युवा समाज व राष्ट्र का संबल बनेगा: यही हमारा ध्येय है। "अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है। इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे।।" (निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpan पर इमेल/चैट करें, संपर्कसूत्र- तिलक संपादक युगदर्पण
मीडिया समूह YDMS 09911111611, 9999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

Sunday, February 15, 2015

विश्व कप में पाक के विरुद्ध भारतीय विजय

विश्व कप में पाक के विरुद्ध भारतीय विजय 
कोहली ने जमाया शतक, मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एडिलेड ओवल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान का शुभारम्भ जीत के साथ करने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘टीम इंडिया को बधाई। अच्छा खेले। हम सभी को आप पर गर्व है।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पूर्व विश्व कप के आरम्भ से पूर्व प्रत्येक भारतीय क्रिकेटर को व्यक्तिगत रूप से अपनी  शुभकामना दी थी। गत विजेता भारत ने आज यहां पाकिस्तान को 76 रन से हराकर अपने अभियान का भव्य  श्रीगणेश और इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के विरुद्ध विश्व कप के सभी मैचों में विजयी निरंतरता को बनाए रखा। इस एकपक्षीय स्पर्धा से भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध विश्व कप में निरंतर छठी विजय कित की। 
विराट कोहली पाकिस्तान के विरुद्ध विश्व कप मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए, जब उन्होंने एडीलेड में अपना 22वां वनडे शतक जड़ा। पाकिस्तान के विरुद्ध  2003 में सचिन ने 98 ही बनाये थे। दूसरे विकेट के लिये शिखर धवन (73) के साथ 129 और तीसरे विकेट के लिये सुरेश रैना (74) के साथ 110 रन जोड़े। 
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है | इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||"- तिलक

No comments: