Desh Bhaktike Geet

what's App no 9971065525 DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं CD-Live YDMS चुनावदर्पण https://www.youtube.com/channel/UCjS_ujNAXXQXD4JZXYB-d8Q/channels?disable_polymer=true Old
घड़ा कैसा बने?-इसकी एक प्रक्रिया है। कुम्हार मिटटी घोलता, घोटता, घढता व सुखा कर पकाता है। शिशु, युवा, बाल, किशोर व तरुण को संस्कार की प्रक्रिया युवा होते होते पक जाती है। राष्ट्र के आधारस्तम्भ, सधे हाथों, उचित सांचे में ढलने से युवा समाज व राष्ट्र का संबल बनेगा: यही हमारा ध्येय है। "अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है। इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे।।" (निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpan पर इमेल/चैट करें, संपर्कसूत्र- तिलक संपादक युगदर्पण
मीडिया समूह YDMS 09911111611, 9999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

Sunday, May 5, 2013

श्री मोदी ने कर्नाटक में बुनियादी ढांचे में सुधार लाने पर भाजपा सरकार को बधाई दी।

श्री मोदी ने कर्नाटक में बुनियादी ढांचे में सुधार लाने पर भाजपा सरकार को बधाई दी।
अब देश के शीर्ष मीडिया ने भी मोदी का सकारात्मक प्रस्तुतीकरण आरंभ किया यह एक शुभ संकेत है ! बंगलौर एक चुनावी समर में बेलगाम जन सभा से पूर्व का स्वागत दृश्य। नीचे प्राप्त भाषण के अंश व पूरे भाषण का वीडियो सहित YDMS 
न तो बंगलौर और न ही बेलगाम मेरे लिए नए हैं। मैं 1991-1992 में डा. मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में यात्रा का हिस्सा था।  क्योंकि उस समय सड़कों की हालत खराब थी, जहां हमें सायं 8 बजे पहुँचना था, हम रात के 2 बजे पहुंचे। सड़क के बुनियादी ढांचे में महान काम के लिए मैं भाजपा सरकार को बधाई देता हूं। पिछली बार जब मैं बेलगाम आया लोगों ने पानी की समस्या के बारे में बात की थी। कुछ तहसील इस तरह के थे, कि कई टैंकरों की जरूरत थी। जगदीश जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को बधाई देता हूं, पानी की समस्या समाप्त करने के लिए एक वैज्ञानिक ढंग से कदम उठाए हैं। अब पानी भी है और किसानों को भी ड्रिप सिंचाई के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।  इससे पहले यह माना जाता था, जहां गन्ना खेती होता है, सूक्ष्म सिंचाई नहीं हो सकती। गुजरात ने अन्यथा यह साबित कर दिया है और यहाँ बेलगाम में भी गन्ना के साथ जुड़े किसान सूक्ष्म सिंचाई का उपयोग कर रहे हैं, मुझे इस पर गर्व है।
प्रधानमंत्री कर्नाटक आये थे। कम से कम आप भाग्यशाली हैं कि यहाँ वह कुछ बोले। दिल्ली में वह बात नहीं करते। दिल्ली में प्रधानमंत्री भी बात नहीं कर सकते! तो यह कर्नाटक में बहुत अच्छा है कि कम से कम वह कुछ कह सकते हैं।   और वह [प्रधानमंत्री] बिजली की स्थिति के बारे में कैसे बात कर सकते है?  जिनके कारण, देश बिजली के संकट से जूझ रहा था? वह यह वर्तमान केन्द्र सरकार है, जिसके [प्रधानमंत्री] की प्राथमिकता बड़े लोगों की सेवा, बड़े हवाई अड्डों का निर्माण करना है, ? कि उनकी प्राथमिकताओं में उसने वह बिजली के बारे में कभी क्यों नहीं सोचा है?  जिसके शासन में भारत अंधेरे में था? उत्तर भारत 2 दिनों के लिए अंधेरे में था। जिसने अस्पतालों में ऑपरेशन रोका, गाड़ियों बंद कर दिया: श्री मोदी ने प्रधानमंत्री डा. सिंह से प्रश्न किया ?  
आप जवाब देने के लिए सक्षम नहीं है! उस समय के बिजली संकट के लिए विफल मंत्री, को पदोन्नत कर रक्षा मंत्री किया गया था यह क्या सोच व प्रक्रिया है? क्या कारण है, आप देश के लिए काला धन वापस नहीं ला रहे हैं? आज बिजली संकट का कारण, संप्रग सरकार की एक नीति नहीं होना है। कि केंद्र सौर नीति भी गुजरात के बाद ही लाया है। केंद्र सरकार की कथित अधिक उदार नीति है और अभी तक सौर ऊर्जा उत्पादन के 90% भाजपा शासित राज्यों ने प्रदान की। उन्होंने कहा कि मैं जगदीश जी को बधाई देता हूं, कि उन्होंने कर्नाटक को दिल्ली की दया पर नहीं छोड़ा, तथा कर्नाटक में सौर ऊर्जा नेटवर्क बनाया।
राष्ट्र के हित के लिए कांग्रेस परेशान नहीं है। अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए वे सीबीआई व सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग, विरोधियों को लक्ष्य करने में वे उनका उपयोग करें। कोई संस्था जिसका कांग्रेस द्वारा दुरुपयोग नहीं किया गया है? उन्ह भाजपा पर हमला करने के लिए समय है, भीतर से राष्ट्र को नष्ट कर दिया गया है किन्तु पाक या चीन के प्रतिकार के लिए कोई समय नहीं है?
 कांग्रेस अच्छी तरह से राष्ट्र की जा रही है पर इसकी परवाह नहीं है. वे सीबीआई का दुरुपयोग. वे अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए लक्ष्य opponents.Congress के लिए सरकारी एजेंसियों का उपयोग करें.  जो छोड़ दिया है. यह सीबीआई और अन्य संवैधानिक निकायों का दुरूपयोग करने के लिए आता है जब सरकार दक्षता से पता चलता है. इस तरह आप आप फँस जाएगा कि बनाया है और उन में गिर गयी day.Support सीबीआई की धमकी पर लिया जाता है और द्रमुक जैसे किसी ने निकाल लेता था तो सीबीआई ने छापे चेन्नई में ही घंटों में वहाँ थे कि खाइयों हैं. कुछ दिन पहले वे अनुसूचित जाति में पकड़े गए थे. अब यह resignMr की जाएगी, जो सवाल है. गोल्डन चम्मच, मुझे कहा कि क्या अपने ही पिता की याद दिलाती है ... है कि संसद से पंचायत तक कांग्रेस देश की राजनीति का बोलबाला है जब एक समय में. उन्होंने कहा कि हर एक रुपए में से, केवल 15p लोगों तक पहुँचता बाहर कहा. जो 85p लिया है कि हाथ था?
राष्ट्र एक ऐसी सरकार के साथ सुरक्षित है? केरल सुरक्षित के मछुआरे थे लद्दाख सुरक्षित के लोग थे? सरबजीत सुरक्षित था? पाकिस्तान अतिरिक्त न्यायिक हत्या क्या था. वे उसे मार दिया. एक बार जब भारत सरकार ने सरबजीत की जान खतरे में है पता करने के लिए आया था, इस मुद्दे पर दुनिया में आम सहमति निर्मित किया गया है चाहिए, पाकिस्तान पर दबाव put.After आप अपने काम over.A केरल मंत्री मुझसे मिलने आया है सोचा था कि सरबजीत के परिवार पहुंच पाकिस्तान बना होना चाहिए था . उसकी गलती वह मुझसे नमस्ते कहा था. एक भारतीय राज्य से एक मंत्री दूसरे राज्य से एक मुख्यमंत्री और उसके पास से जवाब की मांग कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से मिलता है. लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस सरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चिकन बिरयानी में कार्य करता है. और कहा कि पाकिस्तान अपने सैनिकों की दो beheads भी बाद.
40 साल के लिए नहीं हुआ क्या, भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में किया गया है. भाजपा सरकार बेलगाम को काफी सम्मान दिया गया है.
वे दिल्ली में इतनी बड़ी सरकार है, लेकिन दिल्ली में सुरक्षित है? महिलाएं सुरक्षित हैं? यह भ्रष्टाचार से मुक्त है? दिल्ली में इतने सारे पाप कर रहे हैं, आप उन्हें कर्नाटक में प्रवेश करने की अनुमति दे सकते हैं? यहां कांग्रेस लाओ और दिल्ली और राष्ट्र के लिए हो रहा है कि एक ही बात किसी को भी चाहे समस्या घर में क्या हो सकता है के एक घर जला Karnataka.Does में क्या होगा? फिर कर्नाटक बर्बाद नहीं होने देते. हम इतना भी कहना है कि हम बनाया है जो गलती की है, हम it.Can किसी भी कांग्रेसी को सुधारने के लिए तैयार कर रहे हैं कि लोगों के बीच जाने की हिम्मत है? इसके बजाय, चोर पुलिस को इशारा कर रहा है! उनका अहंकार आसमान उच्च है. 40 साल के लिए नहीं हुआ क्या, भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में किया गया है. भाजपा सरकार बेलगाम को काफी सम्मान दिया गया है. जगदीश जी बेलगाम यहां विधानसभा सत्र मिला.
राजनीतिक अस्पृश्यता कांग्रेस का स्वभाव बन गया है.
उनकी रिट पाकिस्तान, मालदीव, इटली, चीन के साथ चला, लेकिन वे भाजपा सरकारों पर बंदूकों को प्रशिक्षित नहीं है. वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए आया था, उन सभी, जो कांग्रेस सरकार ने उन्हें यह नोटिस भेजा है. राजनीतिक अस्पृश्यता उनके स्वभाव है.
जहां लक्ष्मी जी कहाँ रहता है कि कमल खिलता
हम पिछली कांग्रेस सरकारों के पापों को धोने के 5 साल बिताए हैं. हम Samrudha और Sukhi कर्नाटक की ओर बढ़ना है. लोटस के लिए 5 वोट पर और कर्नाटक के आसपास मंडराना सकता है कि काले बादलों को दूर: मैं भाजपा victoriousTill कांग्रेस वहाँ बनाने के लिए आग्रह करता हूं, राष्ट्र एक कभी नहीं हो सकता. जहां लक्ष्मी जी कहाँ रहता है कि कमल खिलता है,.
सोनिया जी ने बेलगाम के लिए आया था और सभी प्रकार की बातें कहा. कीमत एक मुद्दा वृद्धि या नहीं है? 

फिर भी वह it.Soniaji के बारे में कुछ भी 100 दिनों में हम कीमतों को नीचे लाने के लिए कहा कि यह नहीं कहा. आज देश जवाब मांग रहा है. हम कीमतें बढ़ रही हैं कि आरटीआई अपनी खुली की जरूरत नहीं! क्या गरीब वह माफी माँगता था गरीब खुश हैं? सोनिया जी, आप, अपने आप को एक माँ, प्रकाश स्टोव करने में सक्षम नहीं हैं कि इस तथ्य के बारे में सोनिया जी ने बात करते सोनिया जी ने बेलगाम के लिए आया था और सभी प्रकार की बातें कहा. कीमत एक मुद्दा वृद्धि या नहीं है? फिर भी वह इस बारे में कुछ नहीं कहा.हैं. गरीब परेशान किया जा रहा है, लेकिन आप नहीं ले जाया जाता है. कम से कम तुम कुछ शब्द कह सकते थे.

Narendra Modi's Belgaum Speech Full http://www.youtube.com/watch?v=_wOSzCQ4Ldo&list=PL07E4C2D4718D3CC6&index=64

प्रशासनिक स्थिरता गुजरात की सफलता के पीछे एक बड़ा कारण है। एक परिवर्तन के करने के लिए एक साहस और उसके साथ अपनी ताकत का उपयोग करने की आवश्यकता है। पानी और लौह अयस्क की कमी के साथ यदि गुजरात, कृषि और इस्पात उद्योग में नेतृत्व कर सकता हैं, तो बारहमासी नदियों और लौह अयस्क भंडार के साथ राष्ट्र, क्यों नहीं कर सकता ? गुजरात भारत के सौर केंद्र के रूप में उभरा है। सूर्य हर किसी जगह आता है, किन्तु इसका यह उर्जा दोहन आवश्यक है।
Home  |  www.narendramodi.in नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री 
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण, 
योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक 
http://newsreel-realnews.blogspot.com/2013/05/blog-post.html

"  
           

Wednesday, May 1, 2013

मई दिवस व श्रमिक दिवस का अन्तर

मई दिवस व श्रमिक दिवस का अन्तर
कभी शिकागो में हुए श्रमिक उत्पीड़न के विरुद्ध उचित है आक्रोश ,
किन्तु नकारात्मकता ही होता है आक्रोश से उपजा हुआ वह जोश।
शिकागो या वामपंथियों के लिए तो बस एक मुद्दा चाहिए,
भारत के श्रमिकों के लिए एक सकारात्मक उर्जा चाहिए।
मुद्दा व उर्जा का यही अन्तर मई दिवस श्रमिक दिवस का अन्तर है,
विश्वकर्मा जयन्ती 17 सित. में वह उर्जा है श्रमिक दिवस का मंत्र है।।
सोने की लंका व समुद्र में द्वारिका के निर्माण का निर्देश लेते हैं,
भगवान विश्वकर्मा संघर्ष का नहीं सृजन का सदा सन्देश देते हैं।।-तिलक
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल  अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी इस सोच  संघर्ष के साथी बन सकते हैं, इसके समर्थक बनकर आप भी अपने ई-मेल से पा सकते हैं सभी लेख व ताज़ा सामग्री। योगदानकर्ता बन सकते हैं प्रकाशनार्थ अपने लेख व अन्य सामग्री सम्बद्ध ब्लाग में भेज कर,
 अन्यथा प्रचारक तो बन ही सकते हैं।  Be a member YDMS Support Group -Supporter, contributor, promotional Team, Vote any or all above Options in Blogs of your Choices. poll window at side Bar Thanks. कृ आप मझे अब फेस बुक नामक फेक बुक पर नहीं, जी + पर ही संपर्क करें! तिलक 
-संपादक युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 9911111611, 9999777358, 9911383670. yugdarpan.com ,
पत्रकारिता व्यवसाय नहीं एक मिशन है| -युगदर्पण

http://sarvasamaachaardarpan.blogspot.in/2013/05/blog-post.html
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है |
इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||"- तिलक

Monday, April 29, 2013

भारत की सीमा पर चीनी सेना द्वारा फिर घुसपैठ।

भारत की सीमा पर चीनी सेना द्वारा फिर घुसपैठ। 
भारत की सीमा पर चीनी सेना द्वारा सीमा क्षेत्र का लगातार व उल्लंघन व 19 कि.मी. अंदर चौकी निर्माण भारत की संप्रभुता पर सीधे आक्रमण है। चीन की इस विस्तारवादी नीति की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप कड़े शब्दों में निंदा करती है। साथ ही विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार के ढुलमूल व्यवहार की भी कठोर शब्दों में निंदा करती है।
चीनी सेना द्वारा भारत की सीमा में इस घुसपैठ से 
मुझे 50 वर्ष पूर्व 1962 का दृश्य स्मरण हो रहा है, आओ एक बार फिर,  देश भक्ति जगाओ; 100 करोड़ दिलों में अंगार भर दो मौखिक विरोध की कागजी सरकार नहीं -Himalya Ki Bulandi Se - Hindi Song - Phool Bane Angaarey
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल  अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी इस सोच  संघर्ष के साथी बन सकते हैं, इसके समर्थक बनकर आप भी अपने ई-मेल से पा सकते हैं सभी लेख व ताज़ा सामग्री। योगदानकर्ता बन सकते हैं प्रकाशनार्थ अपने लेख व अन्य सामग्री सम्बद्ध ब्लाग में भेज कर,
 अन्यथा प्रचारक तो बन ही सकते हैं।  Be a member YDMS Support Group -Supporter, contributor, promotional Team, Vote any or all above Options in Blogs of your Choices. poll window at side Bar Thanks. कृ आप मझे अब फेस बुक नामक फेक बुक पर नहीं, जी + पर ही संपर्क करें! तिलक 
-संपादक युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 9911111611, 9999777358, 9911383670. yugdarpan.com ,
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
 योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है |
इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||"- तिलक

Wednesday, April 24, 2013

राष्ट्र चेतना पुनर्जागरण व प्रतिष्ठा !

राष्ट्र चेतना पुनर्जागरण   प्रतिष्ठा महावीर जयन्ती व हनुमान जयन्ती की सभी धर्म प्रेमियों को युगदर्पण परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।  इस सप्ताह का (YDMS) संकल्प 3, 
मैकालेवादी दास प्रवृति  मानसिकता के लोगों की अपने विदेशी स्वामियों के प्रति जितनी निष्ठा है, यदि उसका 1 लाखवां अंश भी अपनी भारत भूमि के प्रति निष्ठा रहती: तो भारत की यह दुर्दशा कभी  होती।  भारत के पुत्रो, आइये राष्ट्र की इस सुप्त चेतना को पुनर्जागृत  प्रतिष्ठित करें। -तिलक YDMS
वन्देमातरम
जय श्री राम, भारत माता की जय
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल  अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी इस सोच  संघर्ष के साथी बन सकते हैं, इसके समर्थक बनकर आप भी अपने ई-मेल से पा सकते हैं सभी लेख व ताज़ा सामग्री। योगदानकर्ता बन सकते हैं प्रकाशनार्थ अपने लेख व अन्य सामग्री सम्बद्ध ब्लाग में भेज कर, अन्यथा प्रचारक तो बन ही सकते हैं।  Be a member YDMS Support Group -Supporter, contributor, promotional Team, Vote any or all above Options in Blogs of your Choices. poll window at side Bar Thanks. कृ आप मझे अब फेस बुक नामक फेक बुक पर नहीं, जी + पर ही संपर्क करें! तिलक -संपादक युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 9911111611, 9999777358, 9911383670. yugdarpan.com ,  
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है | इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||" युगदर्पण
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
 योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक

Monday, April 22, 2013

राष्ट्र व हिंदुत्व के सभी समर्थक कृ. ध्यान दें :

राष्ट्र चेतना पुनर्जागरण   प्रतिष्ठा महावीर जयन्ती व हनुमान जयन्ती की सभी धर्म प्रेमियों को युगदर्पण परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।  इस सप्ताह का (YDMS) संकल्प 3, 
मैकालेवादी दास प्रवृति  मानसिकता के लोगों की अपने विदेशी स्वामियों के प्रति जितनी निष्ठा है, यदि उसका 1 लाखवां अंश भी अपनी भारत भूमि के प्रति निष्ठा रहती: तो भारत की यह दुर्दशा कभी  होती।  भारत के पुत्रो, आइये राष्ट्र की इस सुप्त चेतना को पुनर्जागृत  प्रतिष्ठित करें। -तिलक YDMSवन्देमातरम
जय श्री राम, भारत माता की जय
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल  अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी इस सोच  संघर्ष के साथी बन सकते हैं, इसके समर्थक बनकर आप भी अपने ई-मेल से पा सकते हैं सभी लेख व ताज़ा सामग्री। योगदानकर्ता बन सकते हैं प्रकाशनार्थ अपने लेख व अन्य सामग्री सम्बद्ध ब्लाग में भेज कर, अन्यथा प्रचारक तो बन ही सकते हैं।  Be a member YDMS Support Group -Supporter, contributor, promotional Team, Vote any or all above Options in Blogs of your Choices. poll window at side Bar Thanks. कृ आप मझे अब फेस बुक नामक फेक बुक पर नहीं, जी + पर ही संपर्क करें! तिलक 
-संपादक युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 9911111611, 9999777358, 9911383670. yugdarpan.com ,  
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है | इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||" युगदर्पण
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
 योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक

Thursday, April 18, 2013

नवसंवत्सर 2070, समाज सशक्तिकरण संकल्प श्रंखला व राम नवमी

नवसंवत्सर 2070, समाज सशक्तिकरण संकल्प श्रंखला YDMS 
1) नवसंवत्सर 2070 के शुभ अवसर पर हम समाज के सशक्तिकरण की एक संकल्प श्रंखला  का आरंभ 
कर रहे हैं।  इसके अंतर्गत समाज के विविध वर्गों, वर्णों अथवा जाति के नाम पर किसी को रिझाने वाली वोट बैंक राजनीति जनित भेदभाव को मिटाना हमारा प्रथम संकल्प है। 
स्वतंत्रता के 65 वर्ष का इतिहास साक्षी है, वर्ग, वर्ण अथवा जाति सशक्तिकरण के नाम पर जितने भी नारे लगे NGO बने, उद्देश्य था- सरकारी धन व सत्ता में भागीदारी की स्वार्थी वोट बैंक रिझाने वाली राजनीति में खेलना। समाज का व्यापक हित व सशक्तिकरण तो विपरीतगामी हुआ है।  -तिलक YDMS
एक दशक में नकारात्मक मीडिया का सकारात्मक व्यापक विकल्प देने के पश्चात् अब हमारा दूसरा अभियान यह है, आइये इसे सुधारें ! YDMS नवसंवत्सर 2070 समाज सशक्तिकरण संकल्प 1
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल  अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी इस सोच  संघर्ष के साथी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,  Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, तिलक -संपादक युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 9911111611, 9999777358, 9911383670. yugdarpan.com ,
2) अखिल विश्व में फैले सभी हिन्दू समाज को सपरिवार युगदर्पण मीडिया समूह YDMS की ओर से 
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें। 
परिवार व समाज का संतुलन ?
राम नवमी का जन्म महिला व पतितों के स्वाभिमान का रक्षक यह अवसर इनके संतुलन के नाम।  आप किसी भी देश, धर्म, जाति के हों किसी भी युग में हों, संतुलन ही परिवार व समाज का दर्पण है। 
नर तथा नारी पहिये हैं परिवार की इक गाड़ी के: 
'महिला सशक्तिकरण' दिए गए नारे हैं अनाड़ी के: 
इसकी आड़ में किसी को छोटा व किसे बड़ा बनाओगे ? 
एक को भले रिझाओगे, परिवार की नींव हिलाओगे? 
संतुलन सही न होने से कोई गाड़ी सही नहीं चल पाती; 
परिवार समाज सशक्त करो; न कि कोई वर्ग, वर्ण या कोई जाति। -तिलक YDMS
YDMS नवसंवत्सर 2070 समाज सशक्तिकरण संकल्प 2
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल  अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी इस सोच  संघर्ष के साथी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,  Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, तिलक -संपादक युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 9911111611, 9999777358, 9911383670. yugdarpan.com ,
जो शर्मनिरपेक्ष, अपने दोहरे चरित्र व कृत्य से- देश धर्म संस्कृति के शत्रु;
राष्ट्रद्रोह व अपराध का संवर्धन, पोषण करते। उनसे ये देश बचाना होगा। तिलक
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है |
इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||"- तिलक
http://dharmsanskrutidarpan.blogspot.in/2013/04/2070_18.html