
इसी का परिणाम है, आज तथा कथित NCERT राष्ट्रीय शिक्षा अनुसन्धान प्रशिक्षण परिषद् में देश की पीढ़ियों को अंधकार, अनैतिकता व अराजकता में धकेलने के साथ राष्ट्रिय मूल्यों व संस्कृति के प्रति असंवेदनशील बनाने के कुचक्र (अनुसन्धान) चल रहे हैं। किन्तु हर बात में नगाड़ा बजाने वाला मीडिया मौन है।
क्या आप सहमत हैं ? YDMS (युदमीस) का शिक्षा दर्पण 2010 से इस विषय पर चेतना जगाने का कार्य कर रहा है, इस से जुड़ कर आप इस कार्य को गति दे, अभियान बना सकते हैं। विविध विषयों के 28 ब्लॉग हैं।
हमें, यह मैकाले की नहीं, विश्वगुरु की शिक्षा चाहिए |
आओ, मिलकर इसे बनायें; - तिलक
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है |
इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||"- तिलक