Friday, July 1, 2022
अंतरिक्ष दर्पण: प्रधानमंत्री की बधाई।
प्रधानमंत्री ने पीएसएलवी सी53 द्वारा अंतरिक्ष में भारतीय स्टार्ट-अप्स के दो पे-लोडों की सफल प्रक्षेपण पर इन-स्पेसई और इसरो को बधाई दी
*युदस नदि 1 जुलाई 2022:* साभार पसूका एवं प्रधानमंत्री कार्यालय: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'पीएसएलवी सी53 मिशन' द्वारा अंतरिक्ष में भारतीय मौलिक 'स्टार्ट-अप्स' के दो उपग्रहों 'पे-लोडों' की सफल प्रक्षेपण 'लॉन्चिंग' के लिये अंतरिक्ष कर्मियों 'इन-स्पेसई' और इसरो को बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“अंतरिक्ष में भारतीय स्टार्ट-अप्स के दो पे-लोडों को लॉन्च करके पीएसएलवी सी53 मिशन ने एक नया पड़ाव अर्जित कर लिया है। यह उपलब्धी, कर दिखाने के लिये @INSPACeIND और @isro को बधाई। विश्वास है कि निकट भविष्य में और अधिक भारतीय कंपनियां अंतरिक्ष में पहुंचेंगी।”
समूह संपादक युगदर्पण®2001 की ओर से भी, 'पीएसएलवी सी53 मिशन' द्वारा अंतरिक्ष में भारतीय मौलिक 'स्टार्ट-अप्स' के दो उपग्रहों 'पे-लोडों' की सफल प्रक्षेपण 'लॉन्चिंग' के लिये अंतरिक्ष कर्मियों 'इन-स्पेसई' और इसरो को बधाई हो।
https://t.me/+YUEjthSnYJJmMWQ9
-तिलक रेलन आज़ाद वरिष्ठ पत्रकार,
समूह संपादक युगदर्पण®2001 मीडिया समूह YDMS👑
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment